हॉलीवुड फिल्म एवेंजर्स इन्फिनिटी वॉर 195 करोड़ के साथ भारत में सबसे ज्यादा कमाने वाली हॉलीवुड फिल्म बन चुकी है। जी हां, फिल्म ने द जंगल बुक (188 करोड़) की कमाई को पीछे कर दिया है। फिल्म दुनियाभर में तहलका मचा रही है। यह 2018 की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हुई है। वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 1 बिलियन का आंकड़ा पार कर लिया है।
खास बात है कि हॉलीवुड फिल्म होते हुए भी ऐवेंजर्स भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 2018 की सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है। फिल्म ने पद्मावत, पैडमैन, रेड, बागी 2 जैसे सभी सुपरस्टार्स की फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। वहीं, कमाई के मामले में भी यह फिलहाल सिर्फ पद्मावत (300 करोड़) से पीछे है।
दुनिया के कई देशों में यह फिल्म सबसे बड़ी ओपनर साबित हुई है जैसे कि साउथ कोरिया, ब्राजील, थाईलैंड, यूएई, हॉग कॉग, वियतनाम आदि.. साफ है कि आज भारत में हॉलीवुड फिल्मों की भी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। पिछले कुछ आंकड़ों को देखा जाए तो भारत में सुपरहीरो फिल्मों को काफी पसंद किया जा रहा है। वहीं, 8 जूल को जुरासिक वर्ल्ड भी रिलीज होने वाली है।

No comments:
Post a Comment